छात्र की लाश लेकर स्कूल में घुसे नाराज ग्रामीण
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के नटवारा में 9वीं के छात्र की स्कूल कैंपस में चाकू मारकर हत्या के विरोध में शनिवार को परिजन और ग्रामीणों ने जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में शव रखकर चकाजाम कर दिया।
छात्र की हत्या के बाद हाईवे पर चक्काजाम, जबलपुर के नटवारा में स्टूडेंट की हत्या के बाद आक्रोश
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के नटवारा में 9वीं के छात्र की स्कूल कैंपस में चाकू मारकर हत्या के विरोध में शनिवार को परिजन और ग्रामीणों ने जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में शव रखकर चकाजाम कर दिया। दो घंटे प्रदर्शन चलता रहा। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने हाईवे छोड़कर शासकीय स्कूल नटवारा स्कूल में शव लेकर घुस गए और जमकर हंगामा किया। टीचरों को भी घेर लिया। शिक्षकों ने कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई। जिस कमरे में टीचर अपनी जान बचाकर बैठे हुए थे, उसे भी तोड़ने की कोशिश की। स्कूल को जबरन बंद करवाया, इस दौरान कोई भी छात्र स्कूल नहीं आया। शनिवार को स्कूल की अघोषित छुट्टी की गई। विवाद की जानकारी मिलते ही शहपुरा सहित बेलखेड़ा, बरगी, पाटन थाना पुलिस सहित एडीएम व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन को शांत कराया।
इसलिए हैं नाराज-
बीते दिन शहपुरा थाना के नटवारा शासकीय स्कूल में 14 साल के लड़के ने 15 साल के छात्र रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब छात्र पैदल स्कूल जा रहा था, उसी दौरान आरोपी लड़का आया और मृतक के गले में हाथ डालकर स्कूल की दीवार के पास गया और पेट-कमर में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार होने लगा। मृतक रोहित की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ा और चाकू सहित पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
चार दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था आरोपी:टीचर
स्कूल टीचर ने बताया कि जिस 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने रोहित की चाकू मारकर हत्या की है, वह बीते चार दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था। गुरुवार को स्कूल आया और फिर दोपहर को गायब हो गया था। कुछ देर बाद पता चला कि उसने रोहित नाम के एक छात्र को चाकू मार दिया है, जिसके चलते उसे गंभीर चोट आई है, और उसे मेडिकल में भर्ती किया गया था। नटवारा गांव के सरपंच श्रीकांत अग्निहोत्री ने बताया कि जो भी घटना हुई है, वो स्कूल के बाहर हुई है। जिस लड़के ने चाकू मारकर हत्या की है, वो दूसरे गांव का है, यहां पढ़ने आता था, किसी को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह रोहित की हत्या कर देगा।
पुणे में मजदूर हैं मृतक के माता-पिता-
15 साल के इकलौते बेटे रोहित की मौत की खबर सुनकर पुणे से उसके माता-पिता जबलपुर पहुंचे। मां का जहां बेटे को देख-देखकर बुरा हाल था, तो वहीं पिता का कहना था कि दो दिन पहले ही बात हुई थी कि वह अच्छे से है। रोहित के पिता अशोक चक्रवर्ती और मां रानी दोनों पुणे महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। तीन माह पहले ही रोहित अपने मां-पिता से मिलकर जबलपुर आया था। अशोक ने बताया कि घटना वाले दिन भी मैंने जब रोहित को फोन लगाया तो उसने कहा था कि अच्छा हूं, स्कूल जाने की तैयारी है। रोहित रोजाना पैदल ही घर से शहपुरा मोड़ तक आता है। जिस लड़के ने रोहित की चाकू मारकर हत्या की है, वह कौन है, उसका क्या नाम है और घटना कैसे हुई, कुछ नहीं पता। जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दी गई, साथ ही कहा गया कि आरोपी नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।