अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े ने तूल पकड़ा, कपल काउंसलिंग से मना करने पर नाराज हुईं अंकिता
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पहले ये दोनों बिग बॉस 17 में नजर आए थे, और अब लाफ्टर शेफ्स 2 में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही शोज़ में अक्सर इन्हें एक-दूसरे से नाराज़ या झगड़ते हुए देखा गया है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पहले ये दोनों बिग बॉस 17 में नजर आए थे, और अब लाफ्टर शेफ्स 2 में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही शोज़ में अक्सर इन्हें एक-दूसरे से नाराज़ या झगड़ते हुए देखा गया है।
अब तो इनके व्लॉग्स में भी उनके आपसी मनमुटाव झलकने लगे हैं। हाल ही में यह कपल इंदौर पहुंचा, जहां अंकिता की मुलाकात उनकी कज़िन से हुई। इसी दौरान अंकिता ने मज़ाक-मज़ाक में कपल काउंसलिंग की बात छेड़ दी, जिससे विक्की जैन नाराज हो गए और माहौल तनातनी भरा हो गया।
अंकिता लोखंडे अपनी मां और मौसियों के साथ इंदौर के छप्पन बाजार पहुंची थीं, जहां उनकी कज़िन से मुलाकात हुई, जो पेशे से एक काउंसलर हैं। इसी दौरान अंकिता ने मजाक में विक्की से कहा, "बेबी, हमें एक काउंसलर मिल गई हैं, नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी।" यह सुनते ही विक्की झुंझला गए और जवाब दिया, "हमें नहीं, सिर्फ तुम्हें काउंसलिंग की जरूरत है।"
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का झगड़ा
विक्की जैन की बात सुनकर अंकिता नाराज़ हो गईं और गुस्से में बोलीं, "यही दिक्कत है विक्की की, इसे लगता है कि ये परफेक्ट है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है!" इस पर विक्की भी पीछे नहीं हटे और जवाब देते हुए बोले, "मैं खुद को परफेक्ट नहीं मानता, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा दिमाग सही तरीके से काम करता है।"
अंकिता लोखंडे ने गुस्से में जवाब दिया, "मेरा दिमाग तुमसे ज्यादा सही है, क्योंकि मैं तुम्हें झेल पा रही हूं।"
इस पर विक्की जैन ने साफ कहा कि उन्हें किसी भी तरह की काउंसलिंग की जरूरत नहीं है। तब अंकिता ने बहस को खत्म करते हुए कहा, "झगड़ा हो जाएगा, रहने देते हैं।"