अनूपपुर की कार ने जबलपुर की दो युवतियों को मारी टक्कर, चालक फरार
ओमती थाना अंतर्गत नागरथ चौक पर शनिवार की रात करीब 8 बजे दो स्कूटी सवार युवतियों को एक अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर दी और भाग निकला।
तीन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम, गंभीर हालत में घायल युवतियां अस्पताल में इलाजरत
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
ओमती थाना अंतर्गत नागरथ चौक पर शनिवार की रात करीब 8 बजे दो स्कूटी सवार युवतियों को एक अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर दी और भाग निकला। चालक इतना निर्दयी था कि टक्कर मारकर घायल करने के बाद वह युवतियों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय अपनी धुन में कार चलाता रहा। युवतियों को गंभीर चोटें आयी है। जिसमें से एक युवती का जबड़ा व हाथ टूट गया और शरीर में गंभीर चोटें हैं। वहीं दूसरी युवति का सिर फट गया, हाथ पैर टूट गये। रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी कार चालक को नहीं पकड़ पायी है।
जानकारी के अनुसार कटंगा ईसाई कॉलोनी मुस्कान बैंजामिन 22 वर्ष और सोफिया उम्र 22 वर्ष स्कूटी से अपने घर कटंगा से क्राईस्ट चर्च स्कूल की ओर जा रही थी। तभी रसल चौक तरफ से आ रही अनूपपुर पंजीयन एक लग्जरी कार क्रमांक एमपी 65 सी 3133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुये उन्हें नाथरथ चौक पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों स्कूटी से गिर गई। गिरने से दोनों के सिर, हाथ, पैर, चेहरे में गंभीर चोटें आयी हैं।
भाग गया कार चालक-
किसी तरह स्थानीयजनों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और मोबाइल में बात करता हुआ भाग गया। लोगों ने कार का पीछा करते हुये उसका वीडियो बना लिया। और घायल युवतियों के परिजनों को दिया। स्थानीय लोगों ने सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मुस्कान और सोफिया की हालत गंभीर बनी हुई। दोनों ही चल फिर और बोल पाने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मुस्कान के जबड़े और हाथ की सर्जरी की गई है। तथा शरीर में भी गंभीर घाव हैं। वहीं सोफिया के माथे की सर्जरी की गई है हाथ और पैर फ्रेक्चर हैं।
अभी तक गिरफ्तारी नहीं-
अस्पताल में भर्ती मुस्कान और सोफिया के परिजनों का कहना है कि ओमती थाना में शिकायत के बाद भी शनिवार को हुई घटना का आरोपी कार चालक अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जिससे साफ जाहिर है कि आम जनता की शिकायत पुलिस नहीं सुनती। रसूखदारों के मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाती है। अगर जल्दी ही आरोपी नहीं पकड़ा जाता तो घटना की शिकायत एसपी साहब से करेंगे।