क्या वाकई अलग हो रहे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, दोनों ने दी प्रतिक्रिया
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं, जिन्होंने 22 फरवरी 2018 को शादी की थी।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं, जिन्होंने 22 फरवरी 2018 को शादी की थी। उनकी शादी को अब 7 साल हो गए हैं और दोनों एक बेटे, रुहान के पेरेंट्स भी हैं। इस शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया था, और दोनों की जिंदगी खुशहाल चल रही थी।
सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहें-
हालांकि, हाल ही में दोनों के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें फैलने लगीं। इन खबरों के बाद, शोएब और दीपिका ने इन अफवाहों का खंडन किया। एक वीडियो में शोएब ने मजाक करते हुए दीपिका से पूछा कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूटने की खबरें आ रही हैं। इस पर दीपिका ने भी मजाक में जवाब दिया, "मैं तुम्हें क्यों बताऊं, मैं छुपकर ये सब करूंगी। बताना तो जरूरी नहीं है।" फिर शोएब ने कहा, "मैं सुन रहा हूं कि हम दोनों अलग हो रहे हैं, अब दीपिका ने फैसला कर लिया है कि वह मुझसे अलग हो रही हैं।"
परिवार वालों ने कही यह बात-
इसके बाद शोएब ने अपनी फैमिली से इस झूठी खबर के बारे में बात की। सुनकर सभी शॉक्ड हो गए, फिर सब हंसते हुए बोले कि ऐसी खबरें क्यों फैलाई जा रही हैं। शोएब की मां ने कहा, "इतना बड़ा झूठ क्यों बोला जा रहा है?" शोएब ने इस पर कहा, "मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता था, लेकिन जब लोग ऐसा कह रहे हैं तो हमें जवाब क्यों नहीं देना चाहिए?"
इसके बाद शोएब मजाक में कहते हैं, "हम भी थंबनेल लगाकर बोलेंगे 'दीपिका ने दिया धोखा', 'दीपिका जा रही है मुझसे दूर।'" इसके बाद दीपिका और शोएब ने रोजा खोलते हुए एक-दूसरे के साथ इफ्तारी की, और दीपिका ने शोएब के लिए बड़े गिलास में शरबत तैयार किया। शोएब मस्ती करते हुए कहते हैं, "जाने से पहले साजिश रचकर जा रही हो।" इसके बाद दोनों ने अपनी फैमिली के साथ इफ्तारी की।