कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं दूषित जंक फूड!!

जंक फूड को बड़े ही चाव से खाने वाले लोग हो जाएं सावधान। लजीज और स्वाद के नाम पर जगह-जगह बिकने वाले जंक फूड आपकी जान को आफत में डाल सकते हैं।

Apr 16, 2025 - 16:53
Apr 16, 2025 - 17:17
 28
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं दूषित जंक फूड!!
Are you also eating contaminated junk food?

खाद्य विभाग के टीम ने मारा छापा, कलेक्ट किए जंक फूड के सैम्पल्स

जबलपुर- जंक फूड को बड़े ही चाव से खाने वाले लोग हो जाएं सावधान। लजीज और स्वाद के नाम पर जगह-जगह बिकने वाले जंक फूड आपकी जान को आफत में डाल सकते हैं। जबलपुर में जगह-जगह स्टॉल्स और होटलों में बिकने वाले यह जंक फूड आपकी जान को खतरे में डाल सकते हैं। खाद्य विभाग की टीम ने जबलपुर के कई इलाकों में पहुंचकर जब जांच की तो कई जगहों पर खाद्य कारोबारी दूषित जंक फूड बेचते पाए गए हालांकि जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि यह किस हद तक दूषित और खराब हैं।

व्हीकल मोड चौपाटी पर टीम ने दी दबिश -

राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जबलपुर के व्हीकल मोड पर संचालित चौपाटी में दबिश दी और आधा दर्जन से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए। इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि खाद्य पदार्थों के नाम पर शहर के कई इलाकों में दूषित और खराब जंक फूड और खराब सामग्री बेची जा रही है। इसी आशंका के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने चौपाटी की जांच की और कई नमूने एकत्र किए। इस दौरान खाद्य कारोबारियों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई कि वे ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ न करें और शुद्ध और ताजी सामग्री ही ग्राहकों को मुहैया कराएं।

नमूनों की जांच रिपोर्ट के बाद न्यायालय में पेश किए जाएंगे प्रकरण -

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित के मुताबिक एकत्र किए गए खाद्य सामग्री के नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर जांच में नमूने फेल होते हैं तो संबंधित खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा। इस दौरान खाद्य कारोबारियों को शुद्धता बनाए रखने और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।