आर्या ने जीता 755 वे इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल
मध्यप्रदेश के मंडला जिले की आर्या ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 755 वे इंडिया ओपन कंपीटिशन इन राइफल इन पिस्टल इवेंट्स में ओपन राइफल और पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है |
मंडला। द त्रिकाल डेस्क
मध्यप्रदेश (MP) के मंडला (Mandala) जिले के श्री राम वार्ड निवासी योगेंद्र चौरसिया की पुत्री आर्या चौरसिया ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 755 वे इंडिया ओपन कंपीटिशन इन राइफल इन पिस्टल इवेंट्स (pistol event), जो कि इस वर्ष नवंबर भोपाल में आयोजित हुआ था उसमें मंडला की आर्या ने मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से खेलते हुए 50 मीटर 3 पोजीशन राइफल महिला, 50 मीटर जूनियर 3 पोजीशन महिला कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल (gold meda) जीता और प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया । आपको बता दे आर्या अभी मात्र 17 साल की है और इन्होंने इसके पूर्व भी कई राष्ट्रीय और राज्यीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते है। वर्तमान में यह मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन भोपाल में विगत 2 वर्षों से ट्रेनिंग ले रही है।