MP NEWS: क्राइम ब्रांच के ADCP को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास
इंदौर में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साइबर ठगों एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश दंडोतिया को फोन लगा कर डिजिटल अरेस्ट तक करने की कोशिश की। लेकिन विडिओ कॉल में असली वर्दी देखकर ठगों के होश ही उड़ गए।
आजकल डिजिटल अरेस्ट के कई हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) से भी सामने आया है। जहा साइबर ठगों ने नकली पुलिस बनकर असली पुलिस को ही डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करने की कोशिश की। हालांकि असली वर्दी देखकर साइबर ठगों के होश ही उड़ गए।
क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी की कोशिश
कॉलर ने एडिशनल डीसीपी (ADCP) राजेश दंडोतिया से कहा कि उन्होंने मुंबई में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनाया था.और इस कार्ड का कहीं मिसयूज भी किया गया है। इस पर एडीपीसी ने कहा कि किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड उन्होंने नहीं बनाया है। फिर इस ठग ने एडिशनल डीसीपी को 2 घंटे में मुंबई पहुंचने को कहा और न पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद बोला अपना स्टेटमेंट वीडियो कॉल में नोट करवाएं।
खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बताया
स्टेटमेंट वीडियो कॉल में नोट कराने के लिए जब एडीसीपी के पास वीडियो कॉल तो वो खुद पुलिस की वर्दी में थे। फ़ोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बताया। जब एडीसीपी ने कहा कि मैं खुद पुलिस ऑफिसर हूं। आपकी कॉल भी रिकॉर्ड हो रही है। वीडियो कॉल पर जैसे ही ठग ने मीडिया और असली पुलिस को देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने फोन काट दिया।