जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल, देर रात कोतवाली थाने में हंगामा, विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेत्री पर एफआईआर

जैन समाज को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से जबलपुर में खाता बवाल खड़ा हो गया। यह पूरा विवाद तब खड़ा हुआ जब उत्तर मध्य क्षेत्र के दो भाजपा नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ।

Apr 16, 2025 - 14:09
 35
जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल, देर रात कोतवाली थाने में हंगामा, विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेत्री पर एफआईआर
Audio of indecent comment on Jain community goes viral, ruckus in Kotwali police station late night, FIR against MLA representative and BJP leader

जबलपुर- जैन समाज को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से जबलपुर में खाता बवाल खड़ा हो गया। देर रात सैकड़ो की तादाद में जैन समाज से जुड़े सदस्यों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और थाना परिसर में बैठकर ही धरना शुरू कर दिया। यह पूरा विवाद तब खड़ा हुआ जब उत्तर मध्य क्षेत्र के दो भाजपा नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। सोशल मीडिया में वायरल करीब 4 मिनट का यह ऑडियो उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत और भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का बताया जा रहा है। आधी रात को सैकड़ो की तादाद में कोतवाली थाने पहुंची जैन समाज की भीड़ और उनके गुस्से को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक नाराज लोगों को समजझाने का दौर चलता रहा।

मुस्लिमों और रावण से की जैन समाज की तुलना -

भाजपा नेत्री जागृति शुक्ला और विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत के बीच बातचीत का जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें जैन समाज को लेकर कई आपत्तिजनक बातें की गई हैं। दोनों की बातचीत की शुरुआत भाजपा के विद्यासागर मंडल की कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुई। इस दौरान मंडल का नामकरण आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम पर किए जाने फैसले का जिक्र हुआ और फिर उसके बाद दोनों ने जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दी। बातचीत के दौरान जैन समाज की तुलना मुसलमानों और रावण से की गई जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद खासा बवाल खड़ा हो गया।

 

भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला

विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेत्री के खिलाफ F.I.R. - 

सोशल मीडिया में जिस तेजी से दोनों भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल हुआ उससे जैन समाज से लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ एफआईआर की मांग करने के साथ ही थाने में प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आनंद कलादगी सहित अन्य अधिकारियों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की लेकिन गुस्साए लोग एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे,नइसके बाद पुलिस ने कोतवाली थाने में भाजपा विधायक अभिलाष पांडे के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 295 (A) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

विधायक अभिलाष पांडे

वीडियो जारी कर शैलेंद्र राजपूत ने दी सफाई -

शैलेंद्र सिंह राजपूत 

वायरल ऑडियो पर मचे हंगामे के बाद भाजपा नेता शैलेन्द्र राजपूत भी अपनी सफाई देने सामने आए। उन्होंने वीडियो जारी कर वायरल ऑडियो को विरोधियों की साजिश करार दिया, इतना ही नहीं भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत ने विजयनगर थाने पहुंचकर इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई, उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाया है कि उनकी आवाज की मिक्सिंग कर ऑडियो क्लिप तैयार की गई है, उनका दावा है कि उनके मोबाइल पर उनके एक मित्र ने ऑडियो क्लिप भेजा था जिसे सुनने के बाद वे खुद आहत हुए हैं, क्योंकि जैन समाज और उससे जुड़े कई पदाधिकारियों के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते रहे हैं, जैन समाज का वे सम्मान करते हैं और कभी भी जैन समाज के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते। शैलेंद्र राजपूत की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।