Jabalpur News : औरिया में नई मटर मंडी में 30 नवंबर से शुरू होगा कारोबार

शहर में हरे मटर की नई मंडी पर सब्जी व्यापारी लाल हो रहे है। नई मंडी को लेकर व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक हंगामेदार रही । भारी गहमागहमी के बीच किसान और मटर कारोबारी औरिया में कारोबार शुरू करने को तैयार हो गए है |

Nov 28, 2024 - 12:29
 7
Jabalpur News : औरिया में नई मटर मंडी में 30 नवंबर से शुरू होगा कारोबार
Auriya's new pea market will start business from November 30

मटर कारोबार (Peas business) के कारण शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए औरिया में नई मटर मंडी में 30 नवंबर से कारोबार शुरू होगा। जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बुधवार को रायशुमारी में 30 तारीख की औपचारिक घोषणा कर दी है। व्यापारियों सहित ट्रांसपोर्ट्स को बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि शहर में मटर से भरे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे पहले व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक हंगामाखेज रही। भारी गहमागहमी के बीच किसान और मटर कारोबारी औरिया में कारोबार शुरू करने को तैयार हो गए। 

हालांकि सब्जी व्यापारी नई मंडी में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन ने कहा कि अभी अस्थाई तौर पर मटर मंडी (Peas Market) को शिफ्ट किया जा रहा है। अन्य व्यवस्थाएं और सुविधाओं को भी जल्द बढ़ोतरी की जाएगी 17 एकड़ की मंडी के पास 120 एकड़ जमीन तलाश ली गई है इसको शामिल कर शीघ्र ही नवीन मंडी को सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। 

बिना सुरक्षा कैसे होगा व्यापार

रायशुमारी बैठक के दौरान सब्जी व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा, दुकानों के आवंटन, मारपीट, मर्डर, चाकूबाजी, चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई। उनका कहना था कि मटर का कारोबार केवल सीजन पर एक-दो माह के लिए होता है। ओरिया में केवल 14 एकड़ जगह है जिसमें नीलामी चबूतरा, विश्राम ग्रह, चौकी आदि की कमी है वहीं टेंडर प्रकिया की अनिश्चितता है। दुकानों का स्थायी आवंटन किया जाए, तभी वे नए स्थल पर व्यापारं करने के लिए सहमत हो सकेंगे।

नई मंडी में मटर व्यापारियों की सहमति

किसान संघ और मटर व्यापारियों ने नए स्थल पर व्यापार करने की अपनी सहमति दी है। भारतीय किसान संघ से दामोदर पटेल, पुखराज सिंह चंदेल, ब्रजेश अरजरिया ने कहा कि कहा कि यह कदम मटर व्यवसाए करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा। इससे समय और पैसा बचेगा।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।