ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने लिया संन्यास
क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह पिछले साल नवंबर से इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे, और अब उन्होंने इसे पूरी तरह अलविदा कह दिया है। हालांकि, हेनरिक्स लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में अपनी भागीदारी जारी रखेंगे।
संन्यास की घोषणा करते हुए हेनरिक्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा, "मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही यह तय कर लिया था कि अब मुझे शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में खेलने से विराम लेना चाहिए। न्यू साउथ वेल्स के लिए इतने सालों तक खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। यह सिर्फ शब्दों या तैयारी से नहीं, बल्कि अपने प्रदर्शन के जरिए नेतृत्व करने का अनुभव था।"
ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'इस उम्र में भी मैं फिट हूं और मेरा शरीर साथ दे रहा है। मगर लंबे फॉर्मेट के खेल में मैं जीत से अपने राज्य की मदद नहीं कर पा रहा हूं।'
इंटरनेशनल क्रिकेट करियर-
मोइजेस हेनरिक्स के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करे तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की आठ पारियों में 23.43 की औसत से 164, वनडे की 15 पारियों में 9.00 की औसत से 117 और टी20 की 21 पारियों में 20.88 की औसत से 355 रन निकले।
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की चार पारियों में 82.0 की औसत से दो, वनडे की 12 पारियों में 43.38 की औसत से आठ और टी20 की 10 पारियों में 27.71 की औसत से सात विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
आईपीएल करियर-
ऑस्ट्रेलिया के अलावा हेनरिक्स आईपीएल में भी शिरकत करने में कामयाब रहे. उन्होंने यहां कई टीमों की तरफ से शिरकत करते हुए कुल 62 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस बीच 54 पारियों में 27.78 की औसत से 788 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 60 पारियों में 30.69 की औसत से 42 सफलता प्राप्त हुई।