आग के शोलों में तब्दील हुई दुकान,शहपुरा भिटौनी की घटना,लाखों का माल स्वाहा
शहपुरा भिटौनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में बीती रात विद्युत विभाग की लापरवाही व शॉट सर्किट के कारण जलकर राख हो गई।जिससे दुकान में रिपेयरिंग के लिए रखे 4 दोपहिया वाहनों के साथ करीब 24 लाख का माल जलकर खाक हो गया।
शहपुरा भिटौनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में बीती रात विद्युत विभाग की लापरवाही व शॉट सर्किट के कारण जलकर राख हो गई।जिससे दुकान में रिपेयरिंग के लिए रखे 4 दोपहिया वाहनों के साथ करीब 24 लाख का माल जलकर खाक हो गया। दरअसल बीती रात चालू बिजली लाइन का एक तार टूटकर दुकान में लगे मीटर पर गिरा जिससे पहले मीटर में आग भड़क उठी और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। दुकान से निकलती आग की लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोग सहम गए और दहशत में लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का माल स्वाहा हो गया। दुकान में 4 दोपहिया वाहन,आयल स्टाक,टायर सहित अन्य सामान रखा था। पीड़ित दुकानदार ने इस हादसे के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। दुकानदार रूपेश ताम्रकार ने विद्युत विभाग के खिलाफ शहपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया है। दुकान के पास ही विद्युत विभाग का एक ट्रांसफॉर्म लगा है जहां चालू बिजली लाइन के कुछ तार लटक रहे थे इन तारों को व्यवस्थित करने के लिए दुकानदार ने कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली।