आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से संकेत दिया है कि वे एक बार फिर ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

Apr 7, 2025 - 14:30
 14
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर
Ayushmann Khurrana's wife Tahira has been diagnosed with breast cancer again

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से संकेत दिया है कि वे एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस पोस्ट में, ताहिरा ने लिखा, "सात साल की असुविधा और परेशानियों या नियमित चेकअप की ताकत — उन्होंने दूसरा विकल्प चुना है और दूसरों को भी यही सलाह दी है कि वे नियमित रूप से मैमोग्राम करवाते रहें। ताहिरा ने पोस्ट में यह भी बताया कि उनका 'राउंड-2' शुरू हो चुका है। 

इस पोस्ट में, ताहिरा ने एक कैप्शन भी जोड़ा, जिसमें उन्होंने जीवन की चुनौतियों का सामना सकारात्मक दृष्टिकोण से करने की बात कही है। उन्होंने लिखा, "जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो उसे नींबू पानी बना लें, और अगर जिंदगी फिर से नींबू ही दे, तो उसे अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़कर अच्छी भावनाओं के साथ इसका आनंद लें।" इसके साथ ही, ताहिरा ने #onemoretime हैशटैग का इस्तेमाल किया, जो यह संकेत देता है कि वह शायद फिर से इस बीमारी से जूझ रही हैं।

पहली बार 2018 में हुई थी पहचान-

ताहिरा कश्यप ने पहले भी 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया था। उस समय उन्होंने अपने दाहिने स्तन में डक्टल कार्सिनोमा (DCIS) का पता चलने की जानकारी साझा की थी, जिसे चरण 0 का कैंसर कहा जाता है। उसके बाद, उन्होंने कीमोथेरेपी से गुजरते हुए अपने अनुभव साझा किए थे, जिससे कई महिलाओं को जागरूकता मिली थी।​

ताहिरा की हालिया पोस्ट उनके साहस और सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो इस कठिन समय में भी उम्मीद और जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं। उनकी यह पहल अन्य महिलाओं को भी नियमित स्वास्थ्य जांच और आत्म-देखभाल के प्रति जागरूक करती है।​