Jabalpur: भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी, पोर्टल से हटाया नाम

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल क्षेत्र की भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत प्रस्तुत किए गए इस प्रमाण पत्र की शिकायत हुई थी, जिसकी जांच विभिन्न स्तरों से होती हुई हाई पावर कमेटी तक पहुंची। विस्तृत जांच के बाद कमेटी ने प्रमाण पत्र को फर्जी घोषित कर दिया।

Mar 10, 2025 - 14:51
 8
Jabalpur: भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी, पोर्टल से हटाया नाम
BJP councilor Kavita Raikwar's caste certificate is fake

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल क्षेत्र की भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत प्रस्तुत किए गए इस प्रमाण पत्र की शिकायत हुई थी, जिसकी जांच विभिन्न स्तरों से होती हुई हाई पावर कमेटी तक पहुंची। विस्तृत जांच के बाद कमेटी ने प्रमाण पत्र को फर्जी घोषित कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने अधारताल राजस्व संभाग में दर्ज कविता रैकवार के जाति प्रमाण पत्र को पोर्टल से हटा दिया है।

चुनाव शून्य घोषित करने की अपील

जानकारी के अनुसार, उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने कविता रैकवार के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया है। कांग्रेस नेत्री ज्योति सराफ के पति राजेंद्र उर्फ रज्जू सराफ ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उनके चुनाव को शून्य घोषित करने की अपील दायर की है। कविता रैकवार ने ओबीसी के लिए आरक्षित वार्ड से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और ज्योति सराफ को हराकर पार्षद बनी थीं।

एफआईआर की तैयारी

छानबीन समिति के निर्णय के बाद एसडीएम अधारताल ने जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने का आदेश जारी किया और लोक सेवा केंद्र के पोर्टल से इसे हटाने के निर्देश दिए। अब प्रशासन यह जांच कर रहा है कि यह प्रमाण पत्र किन आधारों पर जारी किया गया था। मूल्यांकन के बाद कविता रैकवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है।