बीजेपी झूठ की यूनिवर्सिटी, अखिलेश-केजरीवाल ने मिलकर मोदी पर बोला हमला... 

शराब घोटाला मामले में जमानत पर  तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर  पुराना राग दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कई बड़े नेताओं को खत्म किया है।

May 16, 2024 - 15:50
May 16, 2024 - 16:52
 8
बीजेपी झूठ की यूनिवर्सिटी, अखिलेश-केजरीवाल ने मिलकर मोदी पर बोला हमला... 
BJP is the university of lies, Akhilesh-Kejriwal together attacked Modi...

शराब घोटाला मामले में जमानत पर  तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर  पुराना राग दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कई बड़े नेताओं को खत्म किया है। भाजपा चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को अपना वारिस बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। भाजपा पहले भी कई बड़े नेताओं को समाप्त कर चुकी है। उधर सपा नेता अखिलेश यादव ने भाजपा को झूठ की यूनिवर्सिटी बताया और कहा कि विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे लादने वाली भाजपा 400 सीट का दावा कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा 140 सीटों को भी तरस जाएगी। अखिलेश ने कहा कि मोदी अपने उम्र के  75 साल  बाद रिटायरमेंट के वादे पर खरे उतरेंगे मुझे ऐसा नहीं लगता। वे 75 के बाद भी सत्ता से चिपके रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारी लड़ाई रोटी, कपड़ा, मकान की नहीं रही। अब यह लड़ाई संविधान बचाने की है।

इधर ममता का बड़ा ऐलान, गठबंधन सरकार बनी तो बाहर से समर्थन-

ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र में अगर इंडिया गठबंधन सरकार बनती है तो पार्टी उसे बाहर से समर्थन देगी।  उनकी पार्टी का सीपीएम और कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में वह साथ हैं। हुगली जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  राज्य में सीपीएम और कांग्रेस गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हम इंडिया को इसलिए समर्थन देंगे, ताकि बंगाल में मेरी मां-बहनों को कभी कोई परेशानी नहीं हो। बंगाल में माकपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।