भाजपा का संकल्प पत्र: बिजली-अनाज मुफ्त, 3 करोड़ नए घर
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया है जारी किया। संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए चल रही योजनाओं को आगे भी जारी रखने का वादा किया गया।
पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस की योजना
नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया है जारी किया। संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए चल रही योजनाओं को आगे भी जारी रखने का वादा किया गया। इसके साथ ही मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के साथ ही अगले 5 साल तक मुफ्त अनाज और 70 साल से अधिक उम्र के चाहे गरीब हो या अमीर सभी को आयुष्मान योजना में लाभ देने का दावा किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करते हुए मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत पवित्र है। देश के कई राज्यों में नववर्ष मनाया जा रहा है, साथ ही आज नवरात्रि का छठा दिन है और हम मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मोदी ने संकल्प पत्र गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी पर लक्षित करते हुए कहा कि देश में जारी मुफ्त अनाज योजना अगले 5 वर्ष तक जारी रहेगी, साथ ही संकल्प पत्र में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दावा किया गया। इसके साथ ही हर गरीब को घर मिले, इसके लिए 3 करोड़ और नए घरों का निर्माण किया जाएगा। गरीबों को पाइप लाइन के माध्यम से सस्ती गैस सप्लाय की जाएगी। संकल्प पत्र में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग चाहे वह अमीर हो या गरीब सभी का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा, साथ ही युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना का दायरा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा। संकल्प पत्र में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया है। योजना के तहत उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में 1-1 बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जाएगा।भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी, गरीबों को लूटने वाले जेल जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों का हक छिनता है गरीबों को लूटने वाले जेल जाएंगे। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ देश में जो कार्रवाई चल रही है वह आगे भी चलती रहेगी। कोई भी सरकारी एजेंसियां किसी के दबाव में नहीं आएगी। एक भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा। भ्रष्टाचार मुक्त देेश हमारी पहली प्राथमिकता है। ओलंपिक पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए देश पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आने के तत्काल बाद से संकल्प पत्र पर काम तेज गति से शुरू हो जाएगा।
मोदी की दस गारंटी
-80 करोड़ परिवार को मुफ्त राशन
-हर गरीब को पक्का घर
-3 करोड़ नए घर की गारंटी
-किसानों को सम्मान निधि
-उज्ज्वला योजना जारी रहेगी
-आयुष्मान भारत योजना
-बुजुर्गों के लिए भी आयुष्मान
-हर घर नल से जल
-राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन समीक्षा
-पीएम आवास योजना में दिव्यांगों को प्राथमिकता