एमपी में छिपा है बाबा सिद्दीकी का तीसरा कातिल
मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कथित रूप से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। देशभर में प्रतिष्ठित इस नेता की हत्या के बाद हर कोई हैरत और खौफ में है।
ओंकारेश्वर में मुम्बई क्राइम ब्रांच का डेरा, मठ-मंदिर और धर्मशालाओं में सर्च अभियान
मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कथित रूप से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। देशभर में प्रतिष्ठित इस नेता की हत्या के बाद हर कोई हैरत और खौफ में है। इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक अन्य आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक तीसरा फरार आरोपी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में छिपा हो सकता है और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार ओंकारेश्वर से जुड़े हो सकते हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि हत्या के बाद सभी आरोपी ओंकारेश्वर में मिलने वाले थे। यह जानकारी मिलने के बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ओंकारेश्वर में डेरा डाली हुई है और वहां के मठ, मंदिर, और धर्मशालाओं में सर्च अभियान चला रही है। आरोपियों ने योजना बनाई थी कि वे हत्या के बाद अलग-अलग रास्तों से ओंकारेश्वर पहुंचेंगे, क्योंकि यह एक तीर्थनगरी है, जहां यात्रियों की भीड़ होने के चलते उन्हें छिपने में आसानी हो सकती थी।
पूछताछ में आरोपियों ने आगे बताया कि शिवा गौतम नाम का एक आरोपी, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है, ओंकारेश्वर में छिपा हो सकता है। इसके बाद, क्राइम ब्रांच की टीम ओंकारेश्वर पहुंची और अभी मंदिरों, धर्मशालाओं, होटलों और लॉज में सर्चिंग अभियान चला रही है। साथ ही, स्थानीय पुलिस की मदद से सनावद, बड़वाह और आसपास के इलाकों में भी फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।