IPO लिस्टिंग से 3 गुना होगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस, जानिए वजह

एक्सपर्ट बताते है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर (bajaj housing finance share price) अपने आईपीओ से आने वाले समय से तीन गुना तक पहुच जाएगा। इस शेयर के बढ़त को देखते हुए इस शेयर को बेस्ट बाय  कैटेगिरी में रखा गया है

Sep 18, 2024 - 12:56
Sep 18, 2024 - 12:58
 14
IPO लिस्टिंग से 3 गुना होगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस, जानिए वजह
Bajaj Housing Finance Share.jpg

Bajaj Housing Finance Share: 16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद से ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance Share) का शेयर ने अपने  रिकार्ड बढ़त के कारण एक अलग पहचान बनाई है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ बाद शेयर में भी ट्रेडर्स की काफी दिलचस्पी दिख रही है।

इसी को देखते हुए एक्सपर्ट बताते है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने आईपीओ से आने वाले समय में तीन गुना तक पहुच जाएगा। शेयर के बढ़त को देखते हुए इस शेयर को बेस्ट बाय  कैटेगिरी में रखा गया है। 

एक्सपर्ट कहते है कि जिन्हे बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance Share) का आईपीओ लिस्टिंग के बाद अलॉट नहीं हुआ है वो अभी भी इस शेयर को खरीदकर आने वाले कुछ दिनों में ही अच्छा मुनाफा बुक कर सकते है। 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर प्राइस 

आज मार्केट के खुलते ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर प्राइस 181 रुपये प्रति शेयर के भाव में ओपन हुआ  लेकिन दोपहर 12.30 बजे बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस में 4.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिससे निवेशकों को लाखों रुपये का भी नुकसान हुआ है। एक्सपर्ट कहते है कि कुछ ट्रैडर अपना प्रॉफ़िट बुक करने के लिए अपने शेयर जो सेल कर रहे है जिसके कारण शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है।

डिस्क्लेमर: किसी भी निवेश से पहले विषय से संबंधित सलाहकार से सलाह अवश्य ले।