नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण के रिजल्ट घोषित करने पर रोक

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश के जरिए नीट पीजी काउंसलिंग-2024 के दूसरे चरण के रिजल्ट घोषित करने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी।

Jan 7, 2025 - 16:30
 8
नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण के रिजल्ट घोषित करने पर रोक
Ban on declaration of result of second phase of NEET PG counselling
  • हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए जारी किए नोटिस,
  • जबाव तलब 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश के जरिए नीट पीजी काउंसलिंग-2024 के दूसरे चरण के रिजल्ट घोषित करने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी। न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने डीएमई को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता डाक्टरों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खोला जाए। साथ ही काउंसलिंग में सम्मलित किया जाए। हाईकोर्ट ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी डा. आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सकों की ओर से अधिवक्ता आलोक वागरेचा व विशाल बघेल ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में सम्मिलित होने हेतु क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 4 जनवरी 2025 को घटा दिए गए हैं। इसके अनुसार अब सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वे उम्मीदवार जिनका नीट पर्सेंटाइल 15 से अधिक है एवं आरक्षित श्रेणी जिनका पर्सेंटाइल 10 से अधिक है, वे उम्मीदवार भी काउंसलिंग में सम्मलित होने के पात्र होंगे। 

दूसरे राउंड की काउंसलिंग एक जनवरी से-

प्रदेश में नीट पीजी की दूसरे राउंड की काउंसलिंग एक जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है। च्वाइस फिलिंग के बाद सात जनवरी को सीटों का आवंटन परिणाम घोषित किया जाना है। इससे पहले ही वे उम्मीदवार जो चार जनवरी के आदेश के पहले काउंसलिंग में सम्मलित होने पात्र नहीं थे, लेकिन नए मापदंड के अनुसार वे पात्र हो चुके हैं। लिहाजा, याचिका दायर कर उन्हें दूसरे राउंड में शामिल करने की मांग की गई है। राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जाह्नवी पंडित ने दलील दी कि चूंकि दूसरे राउंड की प्रक्रिया पूर्ण होने को है, अत: नए मापदंड के आधार पर पात्र हुए अभ्यर्थियों को अगले राउंड में ही सम्मलित किया जा सकता है। हाई कोर्ट ने सभी तर्क सुनने के बाद अंतरिम आदेश पारित किया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।