बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद की धारदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को लौटाया पवेलियन

चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी से चर्चा का केन्द्र बन गए हैं। हसन महमूद ने टीम इंडिया के चार दिग्गज बल्लेबाज रोहित, कोहली, शुभमन और पंत सस्ते में आउट कर टीम को मुश्किल में डाल दिया।

Sep 19, 2024 - 15:40
 5
बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद की धारदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को लौटाया पवेलियन
Bangladesh's young bowler Hasan Mahmud's sharp bowling, sent 4 veterans of Team India back to the pavilion

चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी से चर्चा का केन्द्र बन गए हैं। हसन महमूद ने टीम इंडिया के चार दिग्गज बल्लेबाज रोहित, कोहली, शुभमन और पंत सस्ते में आउट कर टीम को मुश्किल में डाल दिया। सिर्फ अपना चौथा मैच खेल रहे हसन महमूद ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको चौंकाया है। 
24 साल के तेज गेंदबाज ने इसी साल लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपने कदम रखे, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो पारियों में 6 विकेट लिआ। इसके बाद पिछले माह रावलपिंडी में उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी मिली। पाकिस्तान के खिलाफ हसन महमेदू ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। 

जानिए हसन महमूद को-

बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद 1999 में बाग्लादेश के चट्टोग्राम में पैदा हुए। 24 साल के इस गेंदबाज ने विभिन्न आयु समूह क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। हसन महमूद ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 से इंटरनेश्वल क्रिकेट में कदम रखा और अब तक 18 टी-20 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। टी-20 के बाद हसन महमूद बांग्लादेश की वनडे टीम में भी नियमित रहे, उन्होंने 22 मैचों में 30 विकेट लिए। इस साल की शुरूआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया। जहां उन्होंने 6 विकेट लिए। हसन महमूद ने बांग्लादेश की पाकिस्तान पर एतेहासिक टेस्ट श्रृंख्ला जीत के दौरान और अधिक बहचान हासिल की। इस मैच में हसन महमूद ने 8 विकेट लिए।