बरगवां सामूहिक हत्याकांडः गोली मारकर की गई थी चारों दोस्तों की हत्या 

बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक नया सुराग हाथ लगा है। नए साल का जश्न मनाने दोस्त के घर गए  चारों दोस्तों की हत्या गोली मारकर की गई है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ।

Jan 7, 2025 - 11:12
 27
बरगवां सामूहिक हत्याकांडः गोली मारकर की गई थी चारों दोस्तों की हत्या 
बरगवां सामूहिक हत्याकांडः गोली मारकर की गई थी चारों दोस्तों की हत्या 

Singrauli Bargawan news : बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक नया सुराग हाथ लगा है। नए साल का जश्न मनाने दोस्त के घर गए  चारों दोस्तों की हत्या गोली मारकर की गई है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक चार में से तीन शवों के शरीर में गोली फंसी हुई पाई गई। गोली मिलने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश अलग एंगल के साथ कर रही है। 

आपको बता दें कि 1 जनवरी को जयंत निवासी सुरेश प्रजापति अपने तीन साथियों राजेश साहू, जोगिंदर, राकेश कुमार सिंह के साथ पार्टी मनाने के लिए बड़ोखर सुरेश के मकान में गए थे। चार जवरी को चारों के शव निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में मिले थे। 

गोली मिलने के बाद हत्याकांड में आया नया मोड़ 

जिन चार युवकों की हत्या की गई, उनमें से तीन के शरीर में गोली फंसी हुई मिली है। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों को शरीर में गोली लगने के निशान मिले थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। खास बात यह है कि चिकित्सकों ने गोली के निशान की जानकारी जब पुलिस को दी। तब तक पोस्टमार्टम होकर शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके थे। 

हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों से वापस शवों को अस्पताल में बुलाया और फिर अधिकारियों के अनुमति के बाद शवों का सीटी स्केन किया गया। जिसमें गोली फंसी होने की पुष्टि की गई। यहां रात होने के कारण सिर्फ तीन ही शवों का सीटी स्केन हो पाया। एक शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया। जिसका सीटी स्केन किया जाना है। 

घटनास्थल पर मिली सामग्री ने किया हैरान 

बड़ाखेर के जिस घर में चारों लोग पार्टी करने गए थे, वहां पर पुलिस को जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री व सेक्सवर्धक दवाइयां मिली हैं। पुलिस को जांच के दौरान घर के कमरे में खून के छीटें भी मिले हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताथ की जा रही है।
 
जानकारों का मानना है कि जिस किसी ने भी इन लोगों पर गोली चलाई है। वो प्रोफेशनल शूटर है क्योंकि गोली काफी नजदीक से मारी गई है। उसके बाद शवों को सैप्टिक टैंक में फेंक कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से कमरे की साफ-सफाई भी की गई है। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही घटना की जड़ तक पहुंचेंगे।