भरने की कगार पर बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, होशंगाबाद तक अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जलस्तर बीते 48 घंटे में तेजी से बढ़ा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

Jul 26, 2024 - 16:49
 13
भरने की कगार पर बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, होशंगाबाद तक अलर्ट जारी
Bargi dam is on the verge of filling gates can be opened anytime alert issued till Hoshangabad

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जलस्तर बीते 48 घंटे में तेजी से बढ़ा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। गेट खोले जाने की संभावनाओं के मद्देनजर परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक के निचले इलाकों के लिए किया गया है। क्योंकि बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा का प्रवाह होशंगाबाद तक प्रभावित करता है। वहीं जिले की ग्रामीण तहसील कुंडम छीता खुदरी डैम भारी बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने वायरल कर दिया। कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार इस डैम के ओवरफ्लो होने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इधर बरगी बांध परियोजना के मुख्य अभियंता एसबी सिंह के अनुसार बरगी बांध के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 156 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है,और इस वजह से इसका जलस्तर गुरुवार की शाम चार बजे तक 416.30 मीटर हो गया है। मुख्य अभियंता के मुताबिक यदि बांध में वर्षा जल की आवक की यही रफ्तार बनी रही तो 28 जुलाई को इसका जलस्तर 418 मीटर के ऊपर हो जाने की संभावना है।जबकि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के मुताबिक 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी की आवक को देखते हुये बांध का जलस्तर 418 मीटर तक रखने के लिए गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।