बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, मिली 184 रनों से हार

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना किया।

Dec 30, 2024 - 16:53
 15
बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, मिली 184 रनों से हार
Batsmen disappointed again, India lost by 184 runs

विराट और रोहित की सन्यास की उठने लगी मांग 

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना किया। इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांगें जोर पकड़ने लगीं, ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित 9 रन और कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का अत्यधिक रक्षात्मक रवैया और कोहली का ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेट गंवाना भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता बन गई। भारत ने आखिरी सात विकेट 34 रन पर गंवाए और दूसरी पारी में केवल 155 रन ही बना पाई।

यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद-

यशस्वी जायसवाल का विकेट विवादित रहा, जब पैट कमिंस की गेंद पर उनका बल्ला विकेटकीपर के दस्ताने में लगा, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ष्ठक्रस् रिव्यू लिया, लेकिन अल्ट्रा एज में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, हालांकि दूसरी ओर ऐसा महसूस हो रहा था कि गेंद बल्ले से टकराई थी। फिर भी, तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जिससे विवाद पैदा हुआ।

फिर टॉप आर्डर फेल-

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज शामिल थे। पहले टेस्ट में 63 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बने, जिससे मध्यक्रम को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। रोहित और कोहली का खराब फॉर्म भी टीम की चिंता का विषय बना। रोहित ने अब तक इस सीरीज में केवल 31 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 167 रन बनाए, जिसमें पर्थ में एक शतक शामिल था।