नमकीन खाने से पहले सतर्क रहें, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं है
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राजीव नगर चेरीताल में खाद्य विभाग की टीम ने लक्ष्मी नमकीन नामक एक फैक्टरी पर छापा मारकर बिना मैनुफैक्चरिंग और एक्पायरी डेट के पैक्ड नमकीन के नमूने लिए हैं।
जबलपुर की नमकीन फैक्टी पर खाद्य विभाग ने दबिश, लिए सैम्पल
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राजीव नगर चेरीताल में खाद्य विभाग की टीम ने लक्ष्मी नमकीन नामक एक फैक्टरी पर छापा मारकर बिना मैनुफैक्चरिंग और एक्पायरी डेट के पैक्ड नमकीन के नमूने लिए हैं। फैक्ट्री संचालक का कहना है कि कुछ दिनों से लेबल मशीन खराब होने से डेट नहीं डाल पा रहे हैं। वहीं खाद्य अधिकारियों ने फैक्टरी में तैयार नमकीन की गुणवत्ता जांचने सैम्पल लैब भेजे जाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार चेरीताल के राजीव नगर में लम्बे समय से जितेन्द्र कुमार जैन नमकीन तैयार कर शहर की बड़ी-बड़ी दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था, जिसमें मैनुफैक्चरिंग और एक्पायरी डेट नहीं थी। जिससे खरीददारों में भम्र की स्थिति बनती है कि नमकीन कब बना है और कब तक अच्छा रहने की उम्मीद है। ऐसे नमकीन लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता था। इसी के चलते शनिवार दोपहर खाद्य विभाग की टीम ने नमकीन की फैक्टरी पर दबिश दी। अधिकारियों की टीम को देखते ही फैक्टरी संचालक व नमकीन बनाने में लगे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। खाद्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कई किस्म के तैयार नमकीनों के पैकेज में मैनुफैक्चरिंग और एक्पायरी डेट नहीं है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।