बेहतर करिअर ऑप्शन है...मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी

भारत में मिमिक्री की शुरूआत 1980 के दशक में हुई थी, उन दिनों भारत में गायकों के नाम पर रोज संगीत कार्यक्रम हुआ करते थे। संगीत के दौरान जब गायक ब्रेक लिया करते थे, तब मिमिक्री कलाकार फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री किया करते थे। पहले मिमिक्री का उद्देश्य केवल हंसाना होता था। अब इसमें स्टैंड-अप कॉमेडी के चलते दूसरों को रोस्ट करना यानी किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाना भी शामिल हो गया है।

Jun 11, 2024 - 15:18
 31
बेहतर करिअर ऑप्शन है...मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी

मिमिक्री एक ऐसा आर्ट है, जिसे हर बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं। स्कूल से ही बच्चे मिमिक्री करने के शौकीन होते हैं। कहते हैं न कि बचपन से ही बच्चों की प्रतिभा दिखने लगती है कि बच्चे की रुचि किसमें है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिमिक्री शब्द कहां से आया और कब मिमिक्री प्रचलित हुई। दरअसल, मिमिक्री शब्द ग्रीक भाषा के मिमोटिकोस और इमटेटिव से बना हुआ है, जो पहली बार 1667 में उपयोग में आया था। भारत में मिमिक्री की शुरूआत 1980 के दशक में हुई थी, उन दिनों भारत में गायकों के नाम पर रोज संगीत कार्यक्रम हुआ करते थे। संगीत के दौरान जब गायक ब्रेक लिया करते थे, तब मिमिक्री कलाकार फिल्मी कलाकारों  की मिमिक्री किया करते थे। पहले मिमिक्री का उद्देश्य केवल हंसाना होता था। अब इसमें स्टैंड-अप कॉमेडी के चलते दूसरों को रोस्ट करना यानी किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाना भी शामिल हो गया है। 
देश के पहले मिमिक्री आर्टिस्ट हुए नेरेल्ला वेणुमाधव 
भारत में मिमिक्री की शुरूआत करने का श्रेय हैदराबाद के नेरेल्ला वेणुमाधव को दिया जाता है। उन्हें देश का पहला मिमिक्री आर्टिस्ट भी कहा जाता है। वेणुमाधव को भारत सरकार द्वारा 2001 में परफॉर्मिंग आर्ट के लिए पद्यश्री सम्मान से नवाजा गया था। वेणु माधव ने अपने करियर की शुरूआत 1947 में की थी, जब वे 16 साल के थे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेणुमाधव दुनिया के पहले मिमिक्री आर्टिस्ट थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयॉर्क में परफॉर्म किया था। उन्हें 1972 से 1978 के बीच आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी नॉमिनेट किया गया था। 28 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर विश्व मिमिक्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने मिमिक्री पर तेलुगु भाषा में मिमिक्री कला नाम की पुस्तक भी लिखी थी। नेरेल्ला वेणुमाधव का निधन साल 2018 में हो गया था। 
मिमिक्री करके कमा रहे अच्छा पैसा 
मिमिक्री का कला भले ही किसी का मजाक उड़ाने और लोगों को हंसाने के लिए काफी कामगर साबित हो रही है। यह अब सिर्फ शौक नहीं है, बल्कि इसमें भी युवा करियर तलाश कर रहे हैं। इस फील्ड में आकर अपने इसी शौक से अच्छी कमाई कर रहे हैं। हालांकि मिमिक्री के चक्कर में कुछ आर्टिस्ट विवादों में भी घिर रहे हैं। देश में कुछ ऐसे मिमिक्री आर्टिस्ट है जिन्होंने कला से खूब नाम कमाया है और पैसा बनाया है। कीकू शारदा द कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड के लिए 5 से 6 लाख रुपये फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है। कीकू शारदा न सिर्फ कॉमेडी में माहिर हैं, बल्कि वह मिमिक्री भी कर लेते हैं। हालांकि एक बार वह इसी कारण विवाद में भी फंस गए थे। सुगंधा मिश्रा कमाल की कॉमेडियन और सिंगर है। ये आशा भोसले से लेकर लता मंगेशकर तक मिमिक्री करती हैं। ये भी 50 हजार से 1 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। संकेत भोसले, निनाद कामत, सुमेध शिंदे, जयविजय सचान जैसे कलाकार शामिल हैं।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।