भाग्य लक्ष्मी फेम मायरा मिश्रा 21 फरवरी को लेंगी सात फेरे
मायरा मिश्रा और डॉक्टर राजुल यादव की शादी की खबर उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है। 'भाग्य लक्ष्मी' में मलिष्का बेदी का किरदार निभाकर मायरा ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, और अब वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं।

मायरा मिश्रा और डॉक्टर राजुल यादव की शादी की खबर उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है। 'भाग्य लक्ष्मी' में मलिष्का बेदी का किरदार निभाकर मायरा ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, और अब वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं।
दिल्ली में 21 फरवरी को शादी के बाद, 15 दिनों का यूरोप हनीमून भी उनके लिए यादगार रहने वाला है। खास पलों को पूरी तरह से इंजॉय करने के लिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया है, जो दर्शाता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को भी उतना ही महत्व देती हैं।
फैंस अब देखना चाहेंगे कि शादी के बाद मायरा अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाती हैं। आपको उनकी शादी और आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं!
मायरा मिश्रा ने 24 अप्रैल 2024 को राजुल यादव संग सगाई की थी और अब 21 फरवरी 2025 को उनकी दुल्हन बनने जा रही हैं। ‘भाग्य लक्ष्मी’ में करीब साढ़े तीन साल तक काम करने के बाद उन्होंने शो से ब्रेक लिया है। अब वह अपने पति और परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं।
शादी के लिए लेंगी एक्टिंग से ब्रेक
मायरा मिश्रा ने कहा, "हां, मैं एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हूं। शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से समझने और उसे एन्जॉय करने के लिए मैं खुद को वक्त देना चाहती हूं। राजुल और मेरा रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस था, लेकिन अब मैं शादी के बाद मुंबई और दिल्ली के बीच सफर करने के बजाय उनके परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं। इसी नए चैप्टर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मैं लगभग तीन महीने का ब्रेक लेने की योजना बना रही हूं।"
दिल्ली में बसने की थी प्लानिंग
शुरुआत में मायरा ने शादी के बाद दिल्ली शिफ्ट होने और वहां इंटीरियर व मेकअप इंडस्ट्री में फ्रीलांसिंग करके अपने करियर को आगे बढ़ाने की योजना बनाई थी। हालांकि, अब उन्होंने अपना प्लान बदल लिया है।
मायरा ने कहा, "राजुल की दादी बेहद सपोर्टिव हैं। उन्होंने मुझे काम जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमने चर्चा की कि कैसे दिल्ली और मुंबई के बीच अपने समय को बैलेंस किया जाए। अब हमने महीने का आधा समय दोनों शहरों में बिताने का फैसला किया है। प्रोडक्शन हाउस भी मुझे मलिष्का के रूप में 'भाग्य लक्ष्मी' में वापसी के लिए तैयार है।"