भोपाल टीबी पेशेंट पेशी के दौरान कोर्ट में हुआ बेहोश, अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला अदालत में पेशी के दौरान एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे तत्काल जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला अदालत में पेशी के दौरान एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे तत्काल जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की थी या कोई अन्य घटना हुई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह युवक टीबी और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था।
पुलिस ने अस्पताल नहीं पहुँचाया, माँ ने लगाए आरोप
मृत युवक की मां का आरोप है कि बेटे की तबीयत बिगड़ने के बावजूद पुलिस उसे अस्पताल नहीं ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। भोपाल पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय युवराज मांझी को हनुमानगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उस पर वाहन चोरी का आरोप था और उसे भोपाल टॉकीज क्षेत्र से चोरी की कोशिश करते समय पकड़ा गया था। युवराज नशे का आदी था। बुधवार को उसे दो अन्य साथियों के साथ अदालत में पेश किया गया।
युवराज की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी। भोपाल पुलिस ने बताया कि वह टीबी और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। जानकारी के अनुसार, पुलिस उसे कोर्ट ले गई थी, जहां सीढ़ियाँ चढ़ने के कारण उसकी तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। शाम को उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद युवराज के परिजन गुस्से में आ गए और अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि युवराज की तबीयत पहले से ही खराब थी और परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है। लगभग दस दिन पहले ही उसे टीबी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।