मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सीएम मोहन यादव अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में रंगपंचमी मनाने पहुंचे थे, जहां एक हादसे के दौरान वह भी इसकी चपेट में आ गए।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीढ़ी भरभरा कर टूटी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सीएम मोहन यादव अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में रंगपंचमी मनाने पहुंचे थे, जहां एक हादसे के दौरान वह भी इसकी चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा?
मुख्यमंत्री एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर खड़े होकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक सीढ़ी भरभरा कर टूट गई। गनीमत रही की, वह दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिससे आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें पकड़कर सुरक्षित नीचे उतार लिया। यदि यह घटना कुछ सेकंड पहले या अधिक उचाई पर होती तो मुख्यमंत्री गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री करीला मंदिर में मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा रहे थे। जिस लोहे की सीढ़ी पर वह खड़े थे, उस पर ज्यादा लोगों के चढ़ने से अधिक भार पड़ गया और वह अचानक टूट गई। इस दौरान उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
सीढ़ी टूटते ही सीएम और अन्य लोगों का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन ऊंचाई कम होने के चलते सभी तुरंत संभल गए। सुरक्षाकर्मियों और मौजूद लोगों की सूझबूझ से मुख्यमंत्री को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।