बिहार दसवीं का रिजल्ट घोषित...82.91 प्रतिशत रिजल्ट...पिछले 8 सालों में सबसे बेहतर प्रदर्शन...पूर्णिया के शिवाकंकर ने किया टॉप

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज यानि 31 मार्च को बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी कर दिया गया है।

Mar 31, 2024 - 14:43
 7
बिहार दसवीं का रिजल्ट घोषित...82.91 प्रतिशत रिजल्ट...पिछले 8 सालों में सबसे बेहतर प्रदर्शन...पूर्णिया के शिवाकंकर ने किया टॉप
Bihar 10th result declared...82.91 percent result...best performance in last 8 years...Shivakankar of Purnia topped

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज यानि 31 मार्च को बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट कई बार हेवी ट्राफिक की वजह से स्लो हो जाती है। ऐसे में, बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को SMS द्वारा अपने फोन पर ही रिजल्ट देखने कि सुविधा दी है। छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल कुल 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए है। परीक्षा में कुल 16,64,252 स्टूडेंट्स शामिल हुए। जिसमें से 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे। 
प्रथम श्रेणी में छात्र कुल उत्तीर्ण छात्र- 2,52,846
द्वितीय श्रेणी में छात्र कुल उत्तीर्ण छात्राएं- 1,99,४५६

फ़ोन पर इस प्रकार देखे रिजल्ट-

एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें।
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।
कुछ ही सेकंड्स में रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगा।

इस प्रकार कर सकते है रिजल्ट डाउनलोड-

-सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाएं।
-होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें।
-सबमिट पर क्लिक करें उसके बाद परिणाम सामने प्रदर्शित हो जाएगा।
-परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।