जारी हुआ बिहार बोर्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है।

- 86.50 फीसदी छात्र हुए पास,
- प्रिया जायसवाल बनी टॉपर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। सबसे अधिक पास प्रतिशत कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रहा, जो 94.77% रहा।
प्रिया जायसवाल बनीं टॉपर-
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी कि इस साल 86.50% छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की। परिणामों के अनुसार, पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में 484 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद, अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंक के साथ दूसरा और पटना के रवि कुमार ने 478 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पास पर्सेंटाइल-
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल आर्ट स्ट्रीम का पास पर्सेंटाइल 82.75%, कॉमर्स का 94.77% और साइंस का 89.66% रहा। पूरे राज्य का कुल पास पर्सेंटाइल 86.50% था।
बिहार बोर्ड 2025 के टॉपर्स की सूची-
साइंस स्ट्रीम
प्रिया जायसवाल – 484 अंक
आकाश कुमार – 480 अंक
रवि कुमार – 478 अंक
अनुप्रिया – 477 अंक
प्रशांत कुमार – 477 अंक
अतुल कुमार मौर्या – 476 अंक
अंकित कुमार – 476 अंक
वर्षा रानी – 476 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम
रोशनी कुमारी – 475 अंक
अंतरा खुशी – 473 अंक
सृष्टि कुमारी – 471 अंक
निशांत राज – 471 अंक
आर्ट स्ट्रीम
अंकिता कुमार – 473 अंक
साकित साह – 473 अंक
अनुष्का कुमारी – 471 अंक
रुबैय्या कुमारी – 471 अंक
आरती कुमारी – 470 अंक
सानिया कुमारी – 470 अंक
अंकित कुमार – 470 अंक