बिहार के कांग्रेस नेता शकील खान के बेटे ने की खुदकुशी

बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के बेटे 17 साल के अयान खान ने सुसाइड कर लिया है।

Feb 3, 2025 - 17:02
 13
बिहार के कांग्रेस नेता शकील खान के बेटे ने की खुदकुशी
Bihar Congress leader Shakeel Khan's son commits suicide

बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के बेटे 17 साल के अयान खान ने सुसाइड कर लिया है। घटना के बाद पटना पुलिस के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं शकील अहमद खान गुजरात में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना लौट रहे हैं। 

कमरे में फंदे से झूलता मिला शव

कांग्रेस नेता के इकलौते बेटे की आत्महत्या की खबर से पार्टी नेताओं और करीबियों में शोक की लहर है। सभी उनसे मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विधायक के बेटे रोजाना की ही तरह सोने गए थे। किसी ने उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा था। हालांकि, सुबह जब वे खुद बाहर नहीं आए तो आवास में मौजूद लोग उन्हें पूछने गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि अयान का शव फंदे से झूल रहा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि हाल में ही जब राहुल गांधी पटना आए थे तो शकील अहमद ने मंच पर ही बेटे को राहुल से मिलवाया था। अयान ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे।

सांसद पप्पू यादव ने जताया शोक

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक दुखद सूचना साझा करते हुए लिखा कि वह बहुत मर्माहत हैं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और उनके मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया है। पप्पू यादव ने शकील भाई और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, लेकिन उन्होंने कहा कि एक पिता और माता के लिए ढांढस देने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।