बिजनौर में रफ़्तार का खूनी खेल, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 मौत 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया।

Nov 16, 2024 - 15:35
 3
बिजनौर में रफ़्तार का खूनी खेल, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 मौत 
Bloody game of speed in Bijnor, car hits auto, 7 people including bride and groom die

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा, दुल्हन और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे क्रेटा कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। हादसे में ऑटो की परखच्चे उड़ गए। हाईवे पर लाशों का ढेर लग गया। रात में ही गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुल्हन को झारखंड से निकाह करके घर लाया था परिवार 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम रितु रानी ने सामुदायिक अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (25) का झारखंड की रहने वाली खुशी (22) के साथ निकाह कर लाए थे। वह मुरादाबाद से ऑटो से घर जा रहे थे। ऑटो में सात लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (25) का बिहार से खुशी (22) के साथ निकाह कर लाया था। वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस घटना के दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो फायर स्टेशन के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने उसे टक्कर मार दी।

ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि हादसा तब हुआ जब कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था। हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे के पिता, दूल्हे के मौसा-मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं। 

इन लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत

गांव के प्रधान शमीम अहमद ने जानकारी दी कि सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में खुर्शीद (65) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल (25) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22), हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी निवासी खुर्शीद के साढ़ू मुमताज (32), मुमताज की पत्नी रूबी (28), मुमताज की बेटी बुशरा (11), और मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं। यह सभी लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए। दुर्घटना के आरोपी कार चालक शेरकोट के कोटरा मोहल्ला निवासी अमन (पुत्र इमरान) और सुहेल (पुत्र हबीब अली) घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक खुर्शीद का पुत्र फेरी लगाकर बेचते थे कपड़ा

गांव के लोगों ने बताया कि मृतक खुर्शीद और उनका पुत्र विशाल फेरी लगाने का काम करते थे। मृतक खुर्शीद धामपुर इलाके में कपड़े की फेरी लगाकर परिवार का पालन करते थे, जबकि मृतक विशाल दिल्ली में काम करता था। बताया जाता है कि मृतक विशाल भी दिल्ली में फेरी लगाकर कपड़ा बेचता था।