बैतूल: कांग्रेस के पूर्व विधायक की ऑयल मिल में मिली दो मशीन ऑपरेटर्स की लाश, मजदूरों ने किया बवाल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय विनोद डागा की सोया ऑयल मिल में दो कर्मचारियों के शव पाए गए हैं। कर्मचारियों के शव मिलने की खबर से मजदूरों में गुस्सा फैल गया, और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय विनोद डागा की सोया ऑयल मिल में दो कर्मचारियों के शव पाए गए हैं। कर्मचारियों के शव मिलने की खबर से मजदूरों में गुस्सा फैल गया, और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। विनोद निलय डागा, जो एक उद्योगपति हैं, अक्सर चर्चा में रहते हैं।
जानकारी के अनुसार, बैतूल के सदर क्षेत्र में स्थित बैतूल आइल मिल में शनिवार-रविवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार के स्वामित्व वाली मिल के वाटर ट्रीटमेंट टैंक में गिरने से दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद दोनों शवों को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान कैलाश पानकर (53 वर्ष), निवासी कंपनी गार्डन, बैतूल और दयाराम नरवरे (56 वर्ष), निवासी रामनगर गंज, बैतूल के रूप में हुई है। दोनों ही मिल में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। टैंक की सफाई हर दो महीने में एक बार की जाती है। शनिवार रात की शिफ्ट (शाम 4 बजे से रात 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। जब रात 12 बजे उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को टैंक के अंदर पड़ा पाया। तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।