पंखे से लटका मिला नाबालिग छात्रा शव

सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया।

Dec 23, 2024 - 17:12
 7
पंखे से लटका मिला नाबालिग छात्रा शव
Body of a minor girl found hanging from a fan

किराए के कमरे में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी में जुटी थी

सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया। 17 वर्षीय छात्रा बहरोड-कोटपूतली इलाके की रहने वाली थी और पिछले दो साल से सीकर में किराए के मकान में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। बीती रात उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पंखे से उतारकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को जांच के दौरान  मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले की जांच जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतका जिस मकान में रहती थी, वहां अन्य लोग भी किराए पर रहते थे। बीती शाम 4:00 बजे तक मकान में रहने वालों ने उसे देखा था, लेकिन इसके बाद वह किसी को दिखाई नहीं दी। देर रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली।  उसने कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फांसी का फंदा बनाया था। शुरूआती जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।