Jabalpur News:व्हीकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कर्मचारी का शव

व्हीकल फैक्ट्री (vehicle factory) के कर्मचारी का फैक्ट्री परिसर में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद फैक्ट्री में सनसनी फैल गई | राहुल काफी समय से परेशान चल रहा था, दो बार पूर्व में भी थाना रांझी में मृतक ने शिकायत दी थी

Oct 23, 2024 - 11:27
 10
Jabalpur News:व्हीकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कर्मचारी का शव
Body of employee found under suspicious circumstances in vehicle factory

मध्यप्रदेश के जबलपुर मे व्हीकल फैक्ट्री (vehicle factory) के कर्मचारी का फैक्ट्री परिसर में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद फैक्ट्री में सनसनी फैल गई , मृतक राहुल पटेल उम्र 38 वर्ष व्हीकल फैक्ट्री के सेक्शन 2 में गियर बॉक्स (gear box) सेक्शन में कार्यरत था। राहुल दोपहर को लंच करने के बाद अपने कार्यस्थल पर वापस आया और फिर मोबाइल पर बात करते हुए सेक्शन से दूर चला गया। कुछ देर बाद, उसके साथी कर्मचारियों को राहुल जमीन पर बेहोश हाल मे मिला। फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे तुरंत व्हीकल फैक्ट्री अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिस स्थान पर राहुल बेहोश हालत मे मिला वहां खून के निशान भी मिले, जिससे पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक के सर में पीछे की तरफ गहरा घाव देखने को मिला है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसके सर पर वार किया है। इस मामले की राँझी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

दो बार पूर्व में भी थाना रांझी में मृतक ने दी थी शिकायत 

राहुल काफी समय से परेशान चल रहा था,जिसकी शिकायत मृतक ने थाना रांझी में थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को भी दी थी,परंतु उसकी शिकायत पर किसी प्रकार की जांच कर कार्रवाई नहीं होने के चलते यह दिन सामने आया है, मृतक राहुल पटेल फैक्ट्री विकल के क्वार्टर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे,सूत्रों के अनुसार मृतक के घर से कम पर जाने के दौरान किसी अन्य व्यक्ति का घर पर आना-जाना लगा हुआ था जिसकी वजह से मृतक राहुल पटेल काफी ज्यादा परेशान चल रहा था,

जानकारों की माने तो यदि अगर समय पर उसकी समस्या का समाधान हो जाता तो आज शायद यह नौबत नहीं आती,बरहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक के शव को मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, देखने वाली बात यह है की जांच में किस प्रकार का खुलासा होता है कि मृतक राहुल पटेल की किसी ने हत्या की है या किसी ओर वजह से मौत हुई है,आखिरकार किस वजह से मृतक राहुल पटेल की मौत हुई है।।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।