Jabalpur News :डिवाइडर से टकराई बोलेरो,4 घायल
जबलपुर के ग्वारीघाट रोड आइडियल हिल्स के सामने शाही नाला के खतरनाक मोड़ में बोलेरो कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर के बीच में लगा हुआ बिजली का पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया वहीं बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए।
ग्वारीघाट थाना अंतर्गत शाहीनाला के पास बीती रात एक बोलेरो (Bolero) गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर के बीच में लगा हुआ बिजली का पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया वहीं बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए कार में 4 से 5 लोग़ थे जिसमें दो बच्चों और गाड़ी चालक को चोटें आई जिन्हें मेडिकल हॉस्पिटल (Medical Hospital) इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
शराब के नशे में गाड़ी चलाने की आशंका
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कार लगभग 100 की स्पीड में थी जिसमें 4 5 लोग बैठे हुए थे और सभी शराब के नशे में थे डिवाइडर से कार टकराने के बाद पलट गई जहां क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और देखा की गाड़ी में भी शराब की बोतल भी पड़ी हुई थी बताया यह जा रहा है कि यह सभी लोग नर्मदा (Narmada) दर्शन के लिए ग्वारीघाट जा रहे थे और शराब के नशे में होने के कारण काफी तेजी से गाड़ी चला रहे थे जिसक चलते यह हादसा हुआ। कार में सवार लोग कहां के थे यह अभी पता नहीं चल पाया मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी हुई है।