गोविंदा अस्पताल मे भर्ती,चुनावी रैली के दौरान सीने में उठा दर्द 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार में उतरे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की अचानक तबीयत खराब हो गई। प्रचार छोड़कर उन्हे मुंबई लौटना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है। 

Nov 17, 2024 - 12:13
 5
गोविंदा अस्पताल मे भर्ती,चुनावी रैली के दौरान सीने में उठा दर्द 
Bollywood actor Govinda suddenly falls ill

एक्टर गोविंदा (Govinda) जलगांव में महायुति के लिए प्रचार के लिए एक रोड शो कर रहे थे इस दौरान अचानक उनके सीने और पैर में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

(Bollywood) एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने से गोविंदा के फैंस परेशान हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा को थकावट होने की वजह से बेचैनी महसूस हो रही थी। वहीं उनके करीबी ने पुष्टि की है कि एक्टर की हालत अब पहले से स्थिर है। वह फिलहाल आराम कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। उम्मीद है कि गोविंदा को अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिलेगी।

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को कुछ समय पहले पैर में गलती से गोली लग गई थी। इसके बाद वह कुछ दिन तक आराम करते रहे। ठीक होने के बाद गोविंदा एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया। प्रचार के दौरान गोविंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सहयोग से महायुति की एक बार फिर से सरकार बनेगी और एकनाथ शिंदे फिर से महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (CM) बनेंगे।