सेंट ग्रेबियल्स स्कूल में बम की अफवाह! बम स्क्वॉड ने की पूरे कैम्पस की जांच
रांझी के सेंट ग्रेबियल्स स्कूल में आज दोपहर बम होने की अफवाह ने दहशत बढ़ा दी। स्कूल के अधिकारिक मेल पर बम होने की जानकारी दी गयी थी,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बच्चों को सुरक्षित करने का काम शुरु किया।

- सेंट ग्रेबियल्स स्कूल में बम की अफवाह!
- पुलिस ने की जांच-पड़ताल, बच्चों को सुरक्षित निकाला
जबलपुर। रांझी के सेंट ग्रेबियल्स स्कूल में आज दोपहर बम होने की अफवाह ने दहशत बढ़ा दी। स्कूल के अधिकारिक मेल पर बम होने की जानकारी दी गयी थी,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बच्चों को सुरक्षित करने का काम शुरु किया। अभी ये पता नहीं चल सका है कि ये मेल कहां से आया था और इसके पीछे किसका हाथ है।
पूरे कैम्पस की जांच की गयी
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर स्कूल के पूरे कैम्पस की जांच बम स्क्वॉड से करायी गयी है। जांच में कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है,एहतियात के तौर पर स्कूल की छुट्टी करा दी गयी है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में देश भर के कई स्कूलों में इसी तरह बम होने से जुड़े मेल आ चुके हैं।