कूलर बंद होने के विवाद में दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या, जबलपुर के विजयनगर इलाके में चल रहे शादी समारोह में सनसनीखेज वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
मध्य प्रदेश के जबलपुर के विजयनगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर चल रहे एक शादी समारोह में दुल्हन के ममेरे भाई की चार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले बदमाश भी शादी में शामिल होने आये थे।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के विजयनगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर चल रहे एक शादी समारोह में दुल्हन के ममेरे भाई की चार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले बदमाश भी शादी में शामिल होने आये थे। जिनका कूलर बंद करने की बात पर दुल्हन के ममेरे भाई से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने चाकू निकाला और युवक पर दनादन वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और भाग निकले। चाकूबाजी होते शादी में शामिल होने आये मेहमानों में भगदड़ मच गई। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक के परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार विजयनगर थाना के पास अहिरवार परिवार की बेटी का विवाह समारोह था जिसमें माढ़ोताल में रहने वाला उसका भाई राज उर्फ काला अहिरवार भी शामिल होने आया था। शादी में कूलर बंद करने की बात पर चार अज्ञात बदमाश राज से विवाद करने लगे। राज ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने राज के साथ मारपीट करते हुये उसे चाकू मार दिया जो पेट में घुस गया। अधिक खून बह जाने से उसके परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद राज को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की व अन्य धाराओं के तहत फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुये उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद अहिरवार परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जायेगा।
दो आरोपी गिरफ्तार-
घटना के संबंध में सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि विजयनगर स्थित लॉन में गढ़ा से बारात आयी थी। लॉन में कूलर बंद करने को लेकर राज उर्फ काला अहिरवार से वर पक्ष की ओर से आये सौरभ देवक, आदर्श तिवारी व दो अन्य युवकों ने मारपीट कर उसे पेट, पैर व पीठ में चाकू मार दिया। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां राज की मौत हो गई। वारदात में शामिल सौरभ देवक और आदर्श तिवारी को पकड़ लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।