बजट 2024 : मोदी सरकार का 13वां बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश कर रही हैं. यह सातवीं बार है, जब निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का अवसर मिला है. मोदी सरकार का यह 13वां बजट है.
सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश कर रही हैं. यह सातवीं बार है, जब निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का अवसर मिला है. मोदी सरकार का यह 13वां बजट है. केंद्रीय बजट में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के रोडमैप की झलक दिख रही है. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि गरीब, महिला, युवा तथा अन्नदाता पर हमारा फ़ोकस है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार जताया है. वहीं, मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से चल रही है.
बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है. इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1% पर है. इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्ताव है."
कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता-
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "हमारी सरकार की कृषि, रोज़गार, सामाजिक न्याय प्राथमिकताएं हैं. हमारी प्राथमिकताओं में शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा भी शामिल है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता. दलहन-तिलहन की उत्पादकता-भंडारण बढ़ाएंगे और 30 फ़सलों की 109 क़िस्में जल्द मिलेंगी. हमारा लक्ष्य तिलहन उत्पादों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है. कृषि में डिजिटल ढांचे को मज़बूती देंगे, ताकि उत्पादकता बढ़ सके. 400 जिलों में फ़सलों का डिजिटल सर्वे होगा.
राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को खिलाई दही-चीनी
निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. स्थापित परंपरा के तहत वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. केन्द्रीय बजट पेश करने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को परंपरा के अनुसार कोई शुभ काम करने से पहले दही-चीनी खिलाया. इसके बाद बजट को मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई.
सीतारमण ने लोखसभा में पेश किया अपना सातवां बजट-
लोकसभा में सीतारमण अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं, जिससे लोगों में काफी उम्मीदें हैं. सीतारमण ने 2019 में शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए बजट भाषण को ‘बही-खाता' शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट रखा. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था. वह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश कर रही हैं. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता.