राम जन्मभूमि परिसर में चली गोली- एसएसएफ जवान की मौत 

राम जन्मभूमि परिसर में एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ के जवान को गोली लगी है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। एसएसएफ जवान राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था।

Jun 19, 2024 - 16:01
 6
राम जन्मभूमि परिसर में चली गोली- एसएसएफ जवान की मौत 
Bullet fired in Ram Janmabhoomi premises SSF jawan dies

राम जन्मभूमि परिसर में एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ के जवान को गोली लगी है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। एसएसएफ जवान राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था। हालांकि गोली किस कारण लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उसे पहुंचाया अस्पताल। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहा वह के डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था जवान-

मिली जानकारी के मुताबिक, जवान को सुबह 5 बजे की करीब गोली लगी है। राममंदिर से महज 150 मीटर की दूरी पर ये घटना हुई है। राम जन्म भूमि की सुरक्षा में एसएसएफ जवान तैनात था। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जा रहा है। शत्रुघ्न विश्वकर्मा 2019 बैच का था। वह अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव कजपुरा का रहने वाला था। विश्कर्मा पीएसी से एसएसएफ में तैनात था। बता दें कि एसएसएफ फोर्स को मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित किया गया है।

हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जवान के सिर में सामने से गोली कैसे लगी? वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएगी। वहीं, साथियों ने कहा कि घटना से कुछ समय पहले शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था। पुलिस ने मृतक जवान के परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।