हरियाणा के नूंह में जलती बस कई किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ी, 10 की मौत

हरियाणा के नूंह में मथुरा से लौट रही एक चलती बस में रात डेढ़ बजे आग लग गई। घटना से बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। वहीं 24 श्रद्धालु घायल हो गए।

May 18, 2024 - 15:34
May 20, 2024 - 15:28
 7
हरियाणा के नूंह में जलती बस कई किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ी, 10 की मौत
Burning bus ran on the road for several kilometers in Nuh, Haryana, 10 died

हरियाणा के नूंह में मथुरा से लौट रही एक चलती बस में रात डेढ़ बजे आग लग गई। घटना से बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। वहीं 24 श्रद्धालु घायल हो गए। यह सभी श्रद्धालु पंजाब और चंडीगढ़ के निवासी थे। नूंह में हुई इस दुर्घटना में चलती बस आग की लपटों में घिर गई और यात्री जब तक बस से उतरते, तब तक पूरी बस धू-धू कर जलने लगी थी। बस में सवार 10 यात्री बुरी तरह से आग में घिरकर जान गंवा बैठे, वहीं करीब 24 यात्री झुलसने के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगने का पता चलते ही वह बस से बाहर कूद गई और खुद को बचाया। उन्होंने बताया कि एक बाइक सवार ने बस में आग लगते देखी तो कई किलोमीटर तक बस का पीछा किया। उसने बस को ओवरटेक कर ड्राइवर को बताया कि बस में आग लग गई है। मैं एक सीट पर बैठी थी, इसलिए कूद गई। इसी महिला के कई यात्री उसके रिश्तेदार थे और पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे। सभी 7-8 दिन की तीर्थ यात्रा पर गए थे और घर लौट रहे थे। बस में करीब 60 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।