ट्राले से टकराई बस, एक की मौत
तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के पास सोमवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे बालाघाट से जबलपुर आ रही एक यात्री बस खड़े ट्राले से टकरा गई।
जबलपुर के ग्राम घाना के पास हादसा
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के पास सोमवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे बालाघाट से जबलपुर आ रही एक यात्री बस खड़े ट्राले से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है, वहीं 20 से अधिक यात्री घायल हैं। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें क्षेत्रीयजनों की सहायता से पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम घाना निवासी व प्रत्यक्षदर्शी ढाबा संचालक परसराम पटेल ने बताया कि हम सभी सो रहे थे। सुबह करीब 4-5 बजे धमाके की तेज आवाज आयी। जब बाहर आकर देखा तो एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे तरफ से घुस गई। सभी यात्री शोर मचा रहे थे। बस सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्राला भी पीछे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे करीब 20 यात्री घायल हो गये। उनमे से कुछ को मामूली चोटें है लेकिन कुछ गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
बस को निकालने बुलाई क्रेन-
हादसे के बाद ट्राला और बस क्षतिग्रस्त हो गये। लेकिन बस ट्राले में फंस गई। जिसे निकालने के लिये पुलिस ने क्रेन बुलाई और बस को निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों से पूछताछ के लिये उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। बस चालक और कंडेक्टर भी घायल हुआ है। जिनसे दुर्घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।