फिल्म कांतारा के सितारों से भरी बस पलटी, 6 जख्मी

फिल्म कंतारा:चैप्टर-1 के सितारों से भरी मिनी बस पलट गई। इसमें फिल्म के 20 कलाकार सवार थे, इनमें से छह जूनियर कलाकार जख्मी हो गए हैं।

Nov 25, 2024 - 16:07
 9
फिल्म कांतारा के सितारों से भरी बस पलटी, 6 जख्मी
Bus full of film Kantara stars overturns, 6 injured

बस में सवार थे 20 जूनियर कलाकार 

फिल्म कंतारा:चैप्टर-1 के सितारों से भरी मिनी बस पलट गई। इसमें फिल्म के 20 कलाकार सवार थे, इनमें से छह जूनियर कलाकार जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंतारा' के छह जूनियर कलाकार हादसे में घायल हुए हैं। 

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार रात जड़काल के पास हुआ। फिल्म की टीम जिस मिनी बस में सवार होकर जा रही थी, वह अचानक पलट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वे जड़काल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लू लौट रहे थे। मिनी बस में 20 जूनियर कलाकार सवार थे। हादसे में छह जूनियर कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जड़काल और कुंदापुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

2 अक्टूबर 2025 को होगी रिलीज-

ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में कंतारा:चैप्टर-1 की रिलीज डेट का एलान किया था। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म के हिट होने के बाद ही ऋषभ ने इसके अगले भाग की घोषणा की, जो वास्तव में इस फिल्म का प्रीक्वल होगा।