सीबीआई ने शिमला के ईडी ऑफिस में मारा छापा

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के कार्यालय पर छापा मारा।

Dec 26, 2024 - 17:24
 15
सीबीआई ने शिमला के ईडी ऑफिस में मारा छापा
CBI raids ED office in Shimla

बिचौलिए के साथ डिप्टी डायरेक्टर फरार, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के कार्यालय पर छापा मारा। सीबीआई की कार्रवाई से पहले ही रिश्वत के आरोपी ईडी का डिप्टी डायरेक्टर एक बिचौलिए के साथ फरार हो गया था। सीबीआई ने कार्यालय में घंटों तक तलाशी ली और कई फाइलें तथा अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। कहा जा रहा है कि आरोपी अवैध वसूली की रकम भी साथ लेकर फरार हो गया है।

जगह-जगह सीबीआई की दबिश-

आरोपियों की तलाश में सीबीआई की टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। शिमला स्थित डिप्टी डायरेक्टर के आवास पर भी छापा मारा गया। मंगलवार शाम तक सीबीआई की टीम शिमला में ईडी के कार्यालय की तलाशी लेती रही। शिमला में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित एक मामले की जांच चल रही थी।

प्रकरण निपटाने आरोपियों से मांगे लाखों-

आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर ने मामले को सुलझाने के बदले बिचौलिए के माध्यम से आरोपियों से लाखों रुपये की मांग की थी। इस संबंध में आरोपियों ने चंडीगढ़ में सीबीआई को लिखित शिकायत दी। चूंकि मामला ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से जुड़ा था, इसलिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। सीबीआई ने शिकायतकर्ता और बिचौलिए के बीच एक बैठक भी आयोजित की, जिसमें पैसे के लेन-देन की रिकॉर्डिंग भी की गई। इस प्रक्रिया की जानकारी डिप्टी डायरेक्टर को हो गई, जिसके बाद वह बिचौलिए के साथ फरार हो गया। सोमवार को चंडीगढ़ सीबीआई ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया।

सीबीआई के हाथ लगे कई सुबूत-

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को आरोपी के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनमें अवैध लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से प्राप्त साक्ष्य शामिल हैं। आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की एक टीम शिमला से बाहर भी भेजी गई है। कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने शिमला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों को भी साथ लिया। ईडी दफ्तर में सीबीआई की रेड काफी चर्चा में रही, क्योंकि ये दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां हैं—ईडी धन शोधन से संबंधित मामलों की जांच करती है, जबकि सीबीआई भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करती है।

ईडी दफ्तर को 36 घंटे से मौजूद सीबीआई-

सीबीआई की टीम ने मंगलवार सुबह ईडी के दफ्तर में छापा मारा। इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को न तो बाहर जाने की अनुमति दी गई और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। मंगलवार को शुरू हुई यह रेड बुधवार देर शाम तक जारी रही, और 36 घंटे तक सीबीआई ने ईडी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की। मामले से जुड़े एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई। ईडी कार्यालय को अंदर से बंद कर दिया गया था, और कुछ कर्मचारी दफ्तर के बाहर भी तैनात रहे। क्रिसमस की छुट्टी के बावजूद, ईडी के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया था। सीबीआई की इस रेड ने काफी चर्चा का विषय बना दिया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।