CBSE Exam Date 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 

CBSE ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान पिछले साल की तुलना मे पहले कर दिया है। 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। इसको लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 

Nov 21, 2024 - 12:51
 4
CBSE Exam Date 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 
CBSE 10th and 12th exams from February 15

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया है। परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च व बारहवीं की परीक्षाएं 4 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं में इस बार 44 लाख से ज्यादा विद्यार्थी (student) शामिल होंगे। यह पहली बार है जब बोर्ड ने 86 दिन पहले ही परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है।

इस बार इस बात का भी विशेष ख्याल रखा गया है कि एक ही तारीख पर किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं न देना पड़ें. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी (English) विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी । वहीं, 12वीं परीक्षा की शुरुआत फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा के साथ होगी।