Manipur News: मुठभेड़ में CRPF ने 11 संदिग्ध उग्रवादियो को मार गिराया,एक जवान शहीद 

मणिपुर के जिरीबाम इलाके में असम राइफल और सीआरपीएफ ने 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया। वही सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार,सीआरपीएफ चौकी पर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुड़भेड़ शुरू हो गई। 

Nov 12, 2024 - 12:32
 4
Manipur News: मुठभेड़ में CRPF ने 11 संदिग्ध उग्रवादियो को मार गिराया,एक जवान शहीद 
CRPF killed 11 suspected militants in an encounter

मणिपुर (Manipur) में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में जवानो ने 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादियो को मार गिराया इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने 10 उग्रवादी के शव बरामद होने की पुष्टि की। जिरीबाम जिले के जाकुराधोर करोंग में हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अन्य जवान भी घायल हो गया है।

मुठभेड़ (Encounter) के बाद से 5 नागरिक लापता बताए गए है। यह स्पष्ट नहीं है कि लापता नागरिकों को उग्रवादी अपने साथ ले गए या वे खुद ही हमले के डर से कहीं छिपे हैं। लापता नागरिकों और छिपे उग्रवादियों (Militants) को खोजने का काम चल रहा है। इलाके में काफी तनाव है। चप्पे-चप्पे परसुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। बोरोबेकरा सब-डिविजन के जाकुराधोर करोंग इलाके में उग्रवादियों ने खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया और आसपास की दुकानों को आग लगाने लगे। इसके बाद जिरीबाम में मुठभेड़ शुरू हई। 

थम नहीं रहा है हिंसा का दौर

मणिपुर में पिछले साल तीन मई से कुकी और मैतई समुदायों के बीच हिंसा जारी है। 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हजारों बेघर हो गए हैं। हाईकोर्ट (High Court) की ओर से मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने के आदेश के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन (ATSU) ने रैली निकाली थी जिसमें हिंसा भड़क गई। उसके बाद से ही इस उत्तर-पूर्वी राज्य में हिंसा का भयानक दौर चल रहा है।