घर से बाहर बुलाया और मार दी गोली, युवक की मौत

एमपी के जबलपुर जिले के खितौला थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 सकरी मोहल्ला में गुरूवार रात कुछ बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर एक युवक को गोली मार दी और भाग निकले।

Dec 6, 2024 - 17:47
 12
घर से बाहर बुलाया और मार दी गोली, युवक की मौत
Called out of the house and shot, the young man died

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।

एमपी के जबलपुर जिले के खितौला थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 सकरी मोहल्ला में गुरूवार रात कुछ बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर एक युवक को गोली मार दी और भाग निकले। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घर के बाहर निकल आये लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे और युवक की लाश घटना स्थल पर पड़ी थी। 

घटना की जानकारी देते हुये खितौला थाना प्रभारी नर्मद सिंह धुर्वे ने बताया कि गुरूवार रात करीब 10 बजे वार्ड क्रमांक 17 सकरी मोहल्ला में रहने मलखे चक्रवर्ती को अज्ञात बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। जिसे उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने जांच के बाद मलखे चक्रवर्ती को मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हत्या किन कारणों से हुई है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।