नगर निगम अतिक्रमण के विरोध में अभियान, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पत्र

पिछले कई दिनों से शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर शहर में फुटपाथ व्यापारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ता ने एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुये जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन पत्र सौपा।

Dec 13, 2024 - 13:50
 6
नगर निगम अतिक्रमण के विरोध में अभियान, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पत्र
नगर निगम अतिक्रमण के विरोध में अभियान, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पत्र

जबलपुर, द त्रिकाल ।  पिछले कई दिनों से शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर शहर में फुटपाथ व्यापारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ता ने एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुये जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन पत्र सौपा।

जिसमें उन्होंने मांग की किसी भी फुटपाथ व्यापारी को अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं किया जाए, न ही उन्हें अतिक्रमणकारी कहा जाए। कार्यकर्ताओं ने पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का हवाला देते हुए कहा की नगर निगम को स्थाई विक्रय समिति का गठन किया जाना चाहिए। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने भी नगर निगम की कार्यवाही कों असंवैधानिक बताया हैं साथ ही उन्होंने भी पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का जिक्र करते हुए स्थाई नगर विक्रय समिति के गठन की मांग करते हुये स्ट्रीट वेंडर कों व्यवस्थित करने की बात कहीं हैं वही पूर्व विधायक विनय सस्केना ने भी अतिक्रमण की कार्यवाही पर नगर निगम समेत प्रदेश सरकार पर निशान साधा हैं।