UP संभल हिंसा मामला,सपा सांसद और विधायक के बेटे समेत 2,500 पर मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान रविवार को हिंसा के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ संभल कोतवाली में दंगे भड़काने का मामला दर्ज किया है।
संभल की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में सर्वे के दौरान रविवार को हिंसा के बाद अगले आदेश तक स्कूल और 24 घंटे के लिए इंटरनेट (Internet) सेवा बंद कर दी गई है। हिंसा में मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। हिंसा के आरोप में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं हैं। इसके अलावा 2500 से अधिक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ सात एफआइआर दर्ज की गई। हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस एक्शन के मूड में
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक, हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। गौरतलब है कि संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम रविवार को संभल पहुंची तो हजारों की भीड़ ने सर्वे टीम पर हमला कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग
संभल हिंसा की समाजवादी पार्टी, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से न्याय की अपील की। राहुल गांधी ने कहा, विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन द्वारा सभी पक्षों को सुनें बगैर असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया।