हरियाणा में मिला ब्लैकमेलर्स का ठिकाना,पुलिस के पहुंचते ही हुए फरार
मानकुंवर बाई कॉलेज की 53 छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में दो साइबर ठगों को चिह्नित किया है। पुलिस टीम को हरियाणा में ब्लैकमेलर्स का ठिकाना मिला,लेकिन ठग छापे की जानकारी मिलते ही भाग गए।
मध्यप्रदेश के जबलपुर के मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो डालकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर ठग हरियाणा के निकले।जिन्होंने छात्राओं के मोबाइल हैक कर रुपए वसूले थे। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस ने मामले में दो साइबर ठगों को चिह्नित किया है।पुलिस टीम जैसे ही ठगों के ठिकानों पर पंहुची तो ठग छापे की जानकारी मिलते ही भाग गए।साइबर टीम की मदद से 11 सितंबर को पुलिस का विशेष दल हरियाणा भेजा गया था। टीम 18 सितंबर को वापस लौट आई। पुलिस को ब्लैकमेलर्स के सुराग मिले हैं। जल्द ही एक दल उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना होगा। पुलिस जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि मानकुंवर बाई कॉलेज की 53 छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था। दो छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की थी। पांच सितंबर को मामला पुलिस के पास पहुंचा था।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई का दावा किया था कि 53 छात्राओं को ब्लैकमेल कर ऑनलाइन पैसे वसूले गए थे। एएसपी समर वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एक छात्रा का वाट्सऐप हैक किया था। उससे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगकर उसका वाट्सऐप हैक कर उसे डराया और सिम तोड़ने के लिए कहा था। वाटसऐप हैक करने पर उसकी सहेलियों के कांटेक्ट नंबर ठगों के पास आ गए थे।